Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

चुरू के लड़के के प्यार में पाकिस्तान की महवीश ने पार की सरहद, आते ही गांव में मचा बवाल- Mehveesh Love Story

Mehveesh Love Story: सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह महवीश नाम की पाकिस्तानी लड़की चुरू (Mehveesh Reached At Churu) पहुंची है। पाकिस्तानी लड़की के राजस्थान में आते ही पुलिस से लेकर तमाम इंटीलेजेंस चौकन्ने हो गए हैं।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Mehveesh Love Story: सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह महवीश नाम की पाकिस्तानी लड़की चुरू (Mehveesh Reached At Churu) पहुंची है। पाकिस्तानी लड़की के राजस्थान में आते ही पुलिस से लेकर तमाम इंटीलेजेंस चौकन्ने हो गए हैं।

Advertisement

बताया जा रहा है कि एजेंसियां युवती के बारे में गहरी जांच-पड़ताल कर रही है। असल में इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये मामला प्यार का है या फिर खुफिया काम का? इसको लेकर भी जल्द ही सच सामने आ जाएगा।

पाकिस्तानी लड़की चुरू के इस गांव में पहुंची

पाकिस्तान से युवती राजस्थान के चूरू जिले के पीथिसर गांव पहुंची है। इस लड़की की उम्र 25 साल बताई जा रही है। ये जिस लड़के से प्रेम करती है वो इसी गांव का रहने वाला है। इस युवका का नाम रहमान बताया जा रहा है। लेकिन उक्त युवक फिलहाल कुवैत में काम करता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

महवीश के आते ही मचा बवाल

इस बात को लेकर बवाल मचा है कि रहमान पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस पंचायत के सरपंच जंग शेर खान अटारी बॉर्डर से युवती को लेकर आए हैं। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।

रहमान की पत्नी पहुंची थाना

गांव में महवीश के आने से जब रहमान की पत्नी फरीदा को ये बात पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी युवती के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। साथ ही जासूस होने की आशंका भी जताई है। अब रहमान की पत्नी फरीदा अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित है।

Advertisement

राजस्थान की अंजू पहुंची थी पाकिस्तान

बता दें, इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले की अंजू भी प्यार में पाकिस्तान चली गई थी। अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह के प्यार के चलते मिलने गई है। वहां पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। मगर बाद में अंजू वापस आ गई।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link