Rajasthan Agniveer Reservation: राजस्थान सरकार ने अग्निवीर (Agniveer) के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अग्निवीर के लिए ये बड़ा तोहफा दिया है।
ANI को सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण देने का निर्णय लिया है। इससे सेवानिवृत हुए अग्निवीरों को बड़ा फायदा मिलेगा।
राजस्थान में अग्निवीर के लिए आरक्षण (Rajasthan Agniveer Reservation)
राजस्थान में अग्निवीर के लिए आरक्षण शुरू करने का फैसला लिया है। इस हिसाब से राजस्थान पहला राज्य होगा जहां पर अग्निवीरों को आरक्षण देकर पुलिस व अन्य सुरक्षा विभागों में नौकरी दी जाएगी। इससे अग्निपथ योजना को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को भी।
यह भी जरूर पढ़ें...
असम में भी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को हुई घोषणा
राजस्थान के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घोषणा की है कि उनकी सरकार अधिकांश अग्निवीरों को राज्य पुलिस में भर्ती करेगी। हिमंत बिस्वा ने एक्स पर लिखा है, “भारत यह सुनिश्चित करेगा कि विपक्ष का मिशन – अग्निपथ योजना पर झूठ फैलाकर भारतीय सेना को कमजोर करना – पराजित हो। असम इंडियन आर्मी को आधुनिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ा है। असम सरकार ने राज्य से अधिकांश अग्निवीरों को पुलिस विभाग में एब्जॉर्ब करने का निर्णय लिया है।”