Rajasthan Bus Fare Hike: राजस्थान में बस यात्रियों को अब सफर के लिए पहले से ज्यादा किराया चुकाना होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने 10 साल बाद रोडवेज और निजी बसों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
अब जेब पर पड़ेगा सफर का असर
राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई किराया दरें मंगलवार रात 12 बजे से प्रभावी हो गईं। यह बदलाव राजस्थान रोडवेज (RSRTC) और स्टेट कैरिज प्राइवेट बसों दोनों पर समान रूप से लागू किया गया है। इसका असर हर उस यात्री पर पड़ेगा जो साधारण बसों से लेकर एसी और डीलक्स कैटेगरी में सफर करता है।
सभी बस श्रेणियों में बढ़े रेट
परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ओ.पी. बुनकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, साधारण, एक्सप्रेस, मेल, सेमी डीलक्स, डीलक्स और वातानुकूलित बसों — सभी के किराए में एक समान बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने औपचारिक मंजूरी दे दी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Monsoon 2025: मानसून की विदाई के साथ येलो अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में बारिश की संभावना
अधिभार रहेगा पूर्ववत
किराया बढ़ने के बावजूद यात्रियों से लिए जाने वाले अधिभार (एडिशनल चार्ज) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अधिभार पहले की तरह ही लागू रहेगा और नई दरों के साथ भी वसूला जाएगा। यह संशोधन केवल राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर की बस सेवाओं पर प्रभावी रहेगा।
बढ़ोतरी के पीछे क्या है वजह?
परिवहन विभाग का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में डीजल के दाम, वाहनों की मरम्मत लागत, ड्राइवर-कंडक्टर के वेतन, बीमा और ऑपरेशन से जुड़ी अन्य लागतों में भारी इजाफा हुआ है। इन्हीं वजहों से सरकार को किराया पुनः निर्धारित करना पड़ा है।
नई किराया व्यवस्था कैसी होगी?
नई दरों के तहत न्यूनतम 5 किलोमीटर के सफर के लिए वयस्कों से ₹5 और बच्चों से ₹2.50 किराया लिया जाएगा। बस की श्रेणी के अनुसार किराया हर किलोमीटर पर 10 से 20 पैसे तक बढ़ाया गया है, जिससे लंबी दूरी और लग्जरी कैटेगरी की बसों में यात्रा करने वालों की जेब पर अधिक असर होगा।
रोजाना यात्रा करने वालों पर सबसे ज्यादा असर
इस बदलाव का सबसे अधिक प्रभाव उन लाखों यात्रियों पर पड़ेगा जो रोजाना बसों से कॉलेज, दफ्तर या कामकाज के सिलसिले में यात्रा करते हैं। खासकर उन लोगों को अधिक खर्च उठाना पड़ेगा जो डीलक्स और एसी बसों में लम्बी दूरी की यात्रा करते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert