Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Naresh Meena Result: SDM को थप्‍पड़ मारने वाले नरेश मीणा की हार या जीत? जेल में बैठे को कितने वोट मिले?

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Naresh Meena Result: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं, जिसमें सभी की नज़र देवली-उनियारा सीट पर है। शुरुआती रुझानों में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Naresh Meena Result: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं, जिसमें सभी की नज़र देवली-उनियारा सीट पर है। शुरुआती रुझानों में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisements

इस चुनाव में नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना ने खूब सुर्खियाँ बटोरी है, जिसके कारण उन्हें अभी जेल में रहना पड़ा है।

टोंक जिले में स्थित देवली-उनियारा सीट नरेश मीना से जुड़े विवाद की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट पर कांग्रेस के सांसद हरीश चंद मीणा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट जैसे प्रभावशाली नेताओं की मौजूदगी ने इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

नरेश मीणा ने कांग्रेस से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, जिससे इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला पैदा हो गया है। उनके इस फैसले से दो ध्रुवीय चुनाव में चुनौती पैदा हुई है।

देवली-उनियारा सीट पर इस चुनाव में सिर्फ़ नरेश मीणा के लिए ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना और भाजपा के राजेंद्र गुर्जर के लिए भी एक कड़ा मुकाबला है।

Advertisements

2013 में कांग्रेस के हरीश चंद मीना ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, 2018 में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने और 2023 में फिर से कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की। ये बदलाव इस क्षेत्र के अप्रत्याशित मतदान पैटर्न और प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को दर्शाते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link