Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून ने फिर से दस्तक दी है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। उदयपुर, कोटा और जोधपुर जैसे क्षेत्रों में बीते दिन अच्छी बारिश दर्ज की गई।
बारिश से राहत या परेशानी?
उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभागों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिसमें बूंदी के नैनवां क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2.5 इंच वर्षा दर्ज की गई। जबकि जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में बारिश कम हुई, जिससे वहां गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने अब वेल-मार्क लो प्रेशर सिस्टम का रूप ले लिया है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक गई है। इस कारण अगले कुछ दिनों में राजस्थान के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, पाली, जालोर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, अलवर और दौसा शामिल हैं। इनमें से कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में कोटा के सुल्तानपुर में 47 मिमी, दीगोद में 32 मिमी और बूंदी के नैनवां में 65 मिमी बारिश हुई।
यह भी जरूर पढ़ें...
तापमान का हाल
राज्य के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बारिश की कमी से उमस और गर्मी बढ़ गई है। बीकानेर और जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जयपुर में 35.4 डिग्री, अजमेर में 34.1 डिग्री और जोधपुर में 37.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उदयपुर का तापमान अपेक्षाकृत कम 31.6 डिग्री रहा।
आगे की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ फिलहाल गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके चलते आने वाले दिनों में दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और बारिश हो सकती है। अब तक राज्य में औसतन 312.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 441.8 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक है। यह स्थिति किसानों के लिए राहतभरी हो सकती है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में जलभराव और अन्य समस्याओं की संभावना भी बढ़ गई है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert