Rajasthan Heavy Rainfall Alert: आज जन्माष्टमी के दिन का मौसम कैसा रहने वाला है, जानिए। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने कई इलाकों में भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने सोमवार को जानकारी दी है कि राजस्थान के कई इलाकों में अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से उन इलाकों में जन्माष्टमी का जश्न फीका पड़ सकता है।
राजस्थान के इन इलाकों में भयंकर बारिश की चेतावनी
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर और जालौर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों का भयंकर बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज इन इलाकों में अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, और बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा झालवाड़ा, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर और जैसलमेर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी इलाकों में आज बारिश की संभावना है।
सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में ये भी साफ तौर पर बताया है कि इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा, वज्रपात और मेघगर्जन भी हो सकता है। इसलिए लोगों को खराब मौसम में बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है और सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है। साथ ही मौसम डिपार्टमेंट की ओर से ये भी कहा गया है कि इन इलाकों में 28 से भारी बारिश में कमी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान में भयंकर बारिश का कारण जानिए
विभाग की ओर से खराब मौसम को लेकर कारण भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक तीव्र हुआ है। यह डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। यही वजह है कि आने वाले दो-तीन दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।