Rajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsson) जमकर बरस रहा है। रविवार को कई इलाकों में जमकर बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 8 जिलों को लेकर भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) को लेकर चेतावनी जारी की है।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पाली, सिरोही और जालौर में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन इलाकों में कुछ घंटों के भीतर तेज सतही हवा के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
इन आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert in 8 In Districts Rajasthan)
मौसम विभाग ने राजस्थान के आठ जिलों में भयंकर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरब से पश्चिम तक मेवाड़, वागड़ और मारवाड़ के कुछ जिलों में बहुत अधिक बारिश होने के आसार हैं। उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही जिला में भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी आज से आगामी कुछ दिनों में जोरदार बारिश होगी। साथ ही मौसम विभाग ने ये साफ किया है कि अगस्त के पहले सप्ताह में राज्य में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। इनमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर में जमकर बारिश होगी।
बता दें, रविवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके में पांच इंच से ज्यादा 127 एमएम बारिश दर्ज की गई है। साथ ही कई इलाकों में बारिश हुई। दौसा जिले के कुछ गांव जलमग्न की स्थिति में हैं। वहां पर जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही है। इस जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही यहां पर बारिश थमन के भी आसार नहीं दिख रहे हैं।