Miss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस खिताबी मुकाबले में देशभर से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सोमवार, 18 अगस्त को हुए इस प्रतियोगिता में मनिका ने अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से सबको प्रभावित किया।
राजस्थान की मनिका ने जीता प्रतिष्ठित खिताब
जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया। इस समारोह में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका को ताज पहनाया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जूरी के रूप में कई प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जिनमें मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, फैशन डिजाइनर असले रोबेलो और लेखक-निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे। इस मौके पर एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से शो की शुरुआत हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रतिभागियों ने अपने परिचय दिए और फिर स्विमसूट राउंड में अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इवनिंग गाउन राउंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में रही कड़ी टक्कर
प्रतियोगिता में देशभर से आई 48 कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप के रूप में उभरीं। मिस यूनिवर्स इंडिया के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सर्वेश कश्यप ने बताया कि टॉप 20 के बाद स्विमसूट राउंड में टॉप 11 प्रतियोगियों ने अपने आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से जूरी का दिल जीत लिया। अंत में, मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के रूप में ताज पहनाया गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
मनिका विश्वकर्मा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर मनिका ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वह इस अद्वितीय अवसर को पाकर गर्व महसूस कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है। प्रतियोगिता में उनकी जीत ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बनाया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert