Rajasthan Monsoon Rain Forecast: राजस्थान में इस बार मानसून ने तय समय से पहले ही जबरदस्त एंट्री की है। आमतौर पर 25 जून के आसपास दस्तक देने वाला मानसून इस बार 18 जून को ही राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों तक पहुंच गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।
कई जिलों में बरसे बादल, डूंगरपुर और पिलानी में रिकॉर्ड बारिश
डूंगरपुर में मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश रातभर जारी रही। देवल क्षेत्र में सबसे अधिक 2.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई। पिलानी में भी करीब 2 इंच बारिश हुई, जो अब तक की सबसे ज्यादा मापी गई। जयपुर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया।
पूर्वी राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, अजमेर, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक जैसे जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। मानसून की उत्तरी सीमा इस बार बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर तक फैल चुकी है, जिससे इन इलाकों में भी बारिश की तीव्रता बढ़ गई है।
*आज राज्य में पहुंचा मानसून MONSOON ONSET*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 18, 2025
आज 18 जून को सामान्य से 7 दिन पहले मानसून राज्य के कुछ भागों में पहुँच गया है।
आज में मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है। आगामी 2-3 दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ्ने की संभावना है। pic.twitter.com/G1sVg7ynZi
दक्षिणी राजस्थान में मानसून का व्यापक असर
उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सलूंबर और राजसमंद जैसे जिलों में मानसून की पहली ही बारिश ने व्यापक प्रभाव छोड़ा। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आई। वहीं बीकानेर और गंगानगर जैसे पश्चिमी जिले अब भी गर्मी की चपेट में हैं, लेकिन वहां भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
राजस्थान आज का मौसम अपडेट: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राजस्थान के कई जिलों में मानसून और अधिक सक्रिय रहेगा।
पूर्वी राजस्थान: जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, अजमेर, चूरू और सवाई माधोपुर में तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा), गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
दक्षिणी राजस्थान: डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। डूंगरपुर के लिए विशेष रूप से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी राजस्थान: जोधपुर, बाड़मेर, नागौर और बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है।
कोटा व भरतपुर संभाग: इन क्षेत्रों में भी मानसून की गतिविधियां तेज रहेंगी, और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
तापमान और आर्द्रता में बदलाव
बारिश के चलते जयपुर, कोटा और उदयपुर में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री तक गिर सकता है। जयपुर में तापमान आज 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार पूर्वी राजस्थान में 30-50 किमी/घंटा और पश्चिमी राजस्थान में 10-15 किमी/घंटा तक रह सकती है। बारिश के चलते आर्द्रता का स्तर 60 से 80% तक पहुंच सकता है।
आगे क्या रहेगा मानसून का रुख?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में मानसून राजस्थान के शेष हिस्सों तक पहुंच जाएगा। 21 से 23 जून के बीच पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। गुजरात के पास बना लो प्रेशर सिस्टम अब दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे जयपुर सहित अन्य जिलों में 22 जून तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।