Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी विधायक (BJP MLA) अमृत लाल मीणा (Amritlal Meena Death) का निधन हो गया है। इनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में भाजपा के उदयपुर जिले की सलूम्बर से विधायक अमृत लाल मीणा का निधन हो गया है। इनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। बीजेपी विधायक की मौत को लेकर चारों तरफ सन्नाटा पसरा है।
देर रात आया था हार्ट अटैक
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उनको बचाया ना जा सका। इस कारण परिवार भी सदमे में है। मौत की खबर मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ता व नेता इनके घर पर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा है, “अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!”
सलम्बुर से तीसरी बार विधायक बने थे अमृत लाल मीणा
बता दें, अमृत लाल मीणा सलम्बूर से तीसरी बार विधायक रहे हैं। उनकी उम्र 65 साल थी। पंचायत चुनाव के जरिए वो विधायक बनने तक का सफर तय किए थे। वो साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे।