Rajasthan Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही फरार हो गई। इस घटना को लेकर दूल्हे के परिजनों ने महुवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, 3 दिसंबर को धर्मेंद्र जोशी और काजल के बीच मंदिर में शादी हुई थी, लेकिन दो दिन बाद 5 दिसंबर को काजल घर से लापता हो गई।
धोखाधड़ी का आरोप
धर्मेंद्र जोशी की मां पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले गहनोली निवासी सुमरन जाटव से मुलाकात हुई थी, जिसने उन्हें बताया था कि वह धर्मेंद्र की शादी अपनी रिश्तेदार काजल से करवा सकता है, लेकिन इसके बदले 60 हजार रुपए और 10-12 ग्राम सोना देना होगा। इस पर पुष्पा देवी ने सहमति जताई और 3 दिसंबर को महुवा में काजल और धर्मेंद्र की शादी करवा दी। शादी के दौरान धर्मेंद्र ने काजल के गले में मंगलसूत्र भी डाला।
दुल्हन का लापता होना
पांच दिसंबर को जब धर्मेंद्र की मां ने काजल को कमरे में नहीं पाया, तो उन्होंने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन काजल कहीं भी नहीं मिली। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि सुमरन जाटव ने धोखाधड़ी से शादी करवाई और उसके बाद दुल्हन को गायब करवा दिया।
पुलिस की जांच जारी
महुवा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुल्हन के फरार होने की घटना को लेकर सुमरन जाटव और अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना अब तक अनसुलझी है, और पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है, ताकि फरार दुल्हन का पता चल सके और मामले की सच्चाई सामने आ सके।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert