Rajasthan News: एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है तो वहीं, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को कमाल का तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का फैसला लिया है। ये खबर कर्मचारियों को सुकून देने का काम कर सकती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने से पहले ये सौगात दी है। राज्य कर्मचारियों को इस खबर का बेसब्री से इंतजार था। शुक्रवार को छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ाया गया है।
राजस्थान के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के संबंधन में संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जिसमें महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी करने की बात कही गई है। ये ऐलान बजट घोषणा से पहले किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान में कब से लागू होगा नया महंगाई भत्ता
साथ ही सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। ऐसे में 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। साथ ही नकद भुगतान 01 मार्च से स्वीकार्य होगा।
बता दें, इससे पहले 31 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही थी। इससे 8 लाख से अधिक कर्मचारी और 4 लाख पेंशनरों को सीधा लाभ मिला था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






