Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan News: जयपुर में कल से पानी की टंकी पर चढ़ हुए हैं दो युवक, राजस्थान SI भर्ती को लेकर कर रहे ये मांग

Rajasthan News, SI Paper Leak Case: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवक जयपुर के गोपालपुरा स्थित हिम्मत नगर में रविवार दोपहर से पानी की टंकी पर चढ़ हुए हैं और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। युवकों के टंकी पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

FM Sikar
Written by: FM Sikar
3 Min Read

Rajasthan News, SI Paper Leak Case: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवक जयपुर के गोपालपुरा स्थित हिम्मत नगर में रविवार दोपहर से पानी की टंकी पर चढ़ हुए हैं और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। युवकों के टंकी पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर, गोपालपुरा के हिम्मत नगर में दो युवक एक पानी की टंकी पर चढ़ गए। ये युवक राजस्थान में 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे ​हैं। उन्होंने एक वीडियो में राज्य सरकार से कार्रवाई करने की अपील की।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त डीसीपी आशाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए, नागरिक सुरक्षा दल ने टंकी के आसपास जाल लगा दिया।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

युवकों के नाम लड्डू राम गोदारा और टोंक के विकास विधुड़ी है। उन्होंने टंकी पर एक बैनर लगाया, जिसमें परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई। उन्होंने हाल ही में सामने आए घोटाले का हवाला देते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की। बैनर में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने परीक्षा से एक महीने पहले परीक्षा पेपर बांटे थे। बैनर में यह भी आरोप लगाया गया था कि इस घोटाले में प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत थी। बैनर में यूनिक भांबू और सुरेश ढाका जैसे संदिग्धों को सुरक्षा प्रदान करने पर भी सवाल उठाए गए थे, जिनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। बैनर में 50 प्रशिक्षु एसएचओ सहित 160 से अधिक गिरफ्तारियों और 13 से अधिक एफआईआर दर्ज होने का भी उल्लेख था।

डीसीपी तेजस्विनी गौतम से बातचीत करते हुए, गोदारा और विधुड़ी ने मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी चिंताओं के बारे में उन्हें ज्ञापन सौंपने की इच्छा जताई है। डीसीपी ने उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया, लेकिन अब तक दोनों टंकी से नीचे नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा कि वे तब तक नीचे नहीं उतरेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link