Rajasthan Nikay chunav 2025: मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में दिसंबर तक निकाय और पंचायत चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर होंगे और इस संबंध में कोर्ट के आदेश का अध्ययन करवाया जा रहा है।
खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विकास को लेकर भटकाने का काम कर रही है, जबकि सरकार पूरी तरह से चुनाव करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किन विधिक राय और सीमाओं के तहत चुनाव कराए जा सकते हैं, इस पर राज्य निर्वाचन आयोग से विचार-विमर्श किया जाएगा।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया सितंबर से शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची की तैयारी के निर्देश दिए जाएंगे। पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेशों का अध्ययन भी कराया जा रहा है और विधिक राय लेकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा साफ है कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। वहीं, आयोग की ओर से पूर्व में आए बयानों पर भी उन्होंने सवाल उठाए कि कभी 3 दिन में और कभी 3 महीने में चुनाव कराने की बात कही जाती है। मंत्री ने कहा कि अंतिम निर्णय विधिक राय मिलने के बाद ही लिया जाएगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert
झाबर सिंह का नही राजस्थान चुनाव आयोग का फैसला है ये राजस्थान सरकार और झाबर सिंह तो वन नेशन वन इलेक्शन करवाने पर आमादा थे।