Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। करीब 12 जिलों में जमकर बारिश होने वाली है।
बुधवार को मौसम विभाग ने ये जानकारी बुलेटिन में दी है। IMD Jaipur की जानकारी के मुताबिक, आज तीन जिलों में भारी हो सकती है। भरतपुर, धौलपुर, करौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कहीं भारी बारिश, कहीं बूंदा-बूंदी का अलर्ट | Rajasthan Rain Alert Today
साथ ही अलवर, दौसा, जयपुर, संवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालवाड़ा में बूंदा-बूंदी हो सकती है या हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान मेघगर्जन भी हो सकता है। इसलिए खराब मौस में बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने जल जमाव को लेकर किया अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में ये बताया है कि निचले हिस्सों में जल भराव के कारण दिक्कत हो सकती है। नदी और बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है। सड़कों और अंडरपासों पर पानी भर सकता है। इस कारण यातायात की समस्या भी हो सकती है।
शेखावटी क्षेत्रों में इन दो दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने जानकारी दी है कि शेखावटी क्षेत्रों सीकर, नीमकाथाना, चुरू झुंझून आदि में 18-19 सितंबर तक बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने काफी पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।
राजस्थान में खरीफ फसल हुए बर्बाद
भारी बारिश के चलते प्रदेश के किसानों की खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मूसलाधार बारिश के चलते बाजरा, ज्वार, दलहन, तिलहन कपास और सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बार इस फसलों की पैदावार भी कम होने वाली है। इससे आगे भी समस्या देखने को मिल सकती है।