Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) की ओर से राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रविवार को पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) और पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर आदि जगहों पर बारिश हुई है।
राजस्थान के इन इलाकों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 137mm बारिश करौली के सूरौठ व चुरू में 141mm बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा श्रीगंगानगर में 84 मिमी तथा पिलानी में 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर बूंदाबूंदी देखने को मिली।
20 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan)
मंगलवार को जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के सीकर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है।
10 जुलाई तक मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 जुलाई की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना दिख रही है।