Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून का असर कम क्यों, जानिए क्यों बारिश कम हो रही है

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून सही समय पर दस्तक दिया लेकिन अब बारिश (Rajasthan Rain) काफी कम हो रही है। कुछ दिनों से राज्य में बारिश एकदम कम हो गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों बारिश कम हो गई है?

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून सही समय पर दस्तक दिया लेकिन अब बारिश (Rajasthan Rain) काफी कम हो रही है। कुछ दिनों से राज्य में बारिश एकदम कम हो गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों बारिश कम हो गई है?

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की पिछले कुछ दिनों की बुलेटिन देखें तो पता चलता है कि राज्य के आधे से भी कम जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो रही है। जबकि मानसून को आए करीब एक माह होने को है, ऐसे में राज्य में बारिश जमकर होनी चाहिए।

मानसून ट्रफ लाइन का असर

बरसात मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) पर काफी हद तक निर्भर करती है। मगर गुरुवार से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों से होकर गुजर रही है। इस कारण पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

यह भी जरूर पढ़ें...

राजस्थान में यहां सबसे अधिक बारिश

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले के पिरावा में 75.0 मिमी दर्ज की गई। राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.5 डिग्री दर्ज की गई। इस तरह से मौसम बदलता दिख रहा है।

अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, 19-21 जुलाई को मानसून सक्रिय होने से भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 20-21 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में मेघगर्जन और बारिश हो सकती है।

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in