Rajasthan Weather News: राजस्थान में मई का दूसरा सप्ताह गर्मी की चपेट में है, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिन के समय कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं कुछ इलाकों में बादल और हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। गर्म लहर के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने प्रदेश में मौसम का संतुलन बिगाड़ दिया है।
बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू, भरतपुर और उदयपुर में बारिश के आसार
जयपुर स्थित मौसम विभाग ने 15 से 17 मई के बीच बीकानेर और श्रीगंगानगर में तेज लू की चेतावनी दी है। वहीं 17 मई को जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में तेज हवाएं और बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके पीछे पाकिस्तान से सक्रिय होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ मुख्य कारण माना जा रहा है।
रेत के बवंडर से दिन में छाया अंधेरा, कई जिलों में बदला मौसम
बुधवार को बीकानेर और श्रीगंगानगर में धूलभरी आंधी ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला। बीकानेर के पूगल इलाके में पाकिस्तान की ओर से उठी धूल ने पूरे आसमान को ढक लिया। इस दौरान आसमान में बवंडर के बाद बादल भी नजर आए। हनुमानगढ़, कोटा, डूंगरपुर और उदयपुर में भी दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा गया और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
यह भी जरूर पढ़ें...
कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार, जयपुर में दोपहर का सन्नाटा
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों – जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर – में तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। जयपुर में दिन की तपिश के कारण सड़कों पर आवाजाही कम रही और शहर में सन्नाटा पसरा रहा। बीकानेर में धूलभरी हवाओं और गर्मी ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया।
जिलों का तापमान – कहां कितनी रही गर्मी
- श्रीगंगानगर: 45.1°C
- बीकानेर: 43.9°C
- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू: 43.4°C
- जयपुर: 41.8°C
- अलवर, जोधपुर: 41.6°C
- चित्तौड़गढ़: 41.8°C
- कोटा: 41.3°C
- अजमेर: 40.8°C
- सीकर: 39.5°C
- माउंट आबू: 29.0°C
राज्य में हवा की नमी 15% से 50% के बीच दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी और पश्चिमी विक्षोभ के असर को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम के बदलाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।