Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Weather: राजस्थान में पहली बारिश में दिखती बर्बादी, डूबा मंदिर, काक नदी का पुल बहा, कार-बाइक भी…

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है। जैसलमेर में पुल बहने और सड़क टूटने के साथ कई घरों के पानी में घिरने की खबर आ रही है। जैसलमेर में भयंकर बारिश के कारण स्थिति बदहाल होती दिख रही है।

Written by: Rajasthan Desk - News
2 Min Read

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है। बारिश के आरंभ में ही पुल बहने और सड़क टूटने के साथ कई घरों के पानी में घिरने की खबर आ रही है। जैसलमेर में भयंकर बारिश के कारण स्थिति बदहाल होती दिख रही है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसलमेर मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पानी के कारण ऐसा हाल है। वहां पर एक गणेश भगवान का मंदिर भी पानी में डूब गया है। साथ ही आसपास के घर भी पानी के कारण अस्त-व्यस्त दिख रहे हैं।

काक नदी का पुल बहा

जैसलमेर इलाके के काक नदी के बहाव क्षेत्र में बना एक छोटा पुल भी बरसात के पानी में बह गया। इस कारण ग्रामीण लोगों को आने जाने के लिए विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। इधर से आवागमन पूरी तरह बाधित दिख रहा है। इतना ही नहीं कुलधरा खाभा के पास काक नदी पर बनाया गया छोटा पुल भी पहली बारिश भी नहीं झेल पाया।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये भी पढ़िए- राजस्थान में बारिश का Yellow Alert जारी, इन तारीखों पर भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए विशेष चेतावनी- Rajasthan Rain

NH 68 पर पलटी गाड़ियां

गुरुवार की शाम को तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 68 पर भी भयंकर बारिश के कारण यातायात 3 घंटे तक बाधित रहा। यहां एक कार पानी के अत्याधिक बहाव के कारण पलटी तो वहीं, कई बाइक वाले भी पलट गए। हालांकि, किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं पहुंची।

Advertisement

चार दिन के बारिश में क्या होगा?

चिंता की बात ये है कि अभी तक जैसलमेर में मानसून नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को वहां मानसून दस्तक दे सकता है। साथ ही राज्य में करीब चार दिन तक भयंकर बारिश होने वाली है। ऐसे में जैसलमेर के लिए ये चिंता का कारण बना हुआ है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link