Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून (Monsoon In Rajasthan) शुरूआत से ही रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग (IMD) केंद्र जयपुर की ओर से पूरे राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य में कुछ दिन भारी बारिश की संभावना दिख रही है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक भयंकर बारिश होने की संभावना दिख रही है। शनिवार से बारिश के कारण मौसम सुहाना हो सकता है।
इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही कुछ जिलों को विशेष रूप से अलर्ट किया है। इनमें अजमेर, बारां, कोटा, राजसमंद, नागौर और पाली हैं जहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
ये पढ़िए- बारिश के मौसम मे बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से ऐसे करें बचाव- Safety Tips For Monsoon
तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में इस बार भयंकर गर्मी ने सबको परेशान किया है। मगर समय पर मानसून आने के कारण लोगों को राहत मिल रही है। बताया जा रहा है कि बरसात के कारण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर को छोड़कर पूरे राज्य का तापमान गिरा है, अधिकतर जगहों का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। जान लें, सबसे कम न्यूनतम तापमान फलौदी में 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।