Rajasthan Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से चली उत्तरी हवाओं का असर अभी शुक्रवार तक जारी रहेगा। इस दौरान नमी भरी हवाओं की रफ्तार भी 20 से 25 किलो मीटर प्रति घंटा ही चलने के आसार है। ऐसे में ठंड का असर फिलहाल दो दिन और बरकरार रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें दो दिन बाद ही हवाओं के रुख में बदलाव के आसार जताए गए हैं।
हवा में 25 फीसदी तक नमी
प्रदेश में अचानक बढ़ी ठंड की वजह उत्तरी हवाए हैं। जिनमें 10 से 25 फीसदी तक नमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार हवा में आद्रता की मात्रा दो दिन में कम हो जाएगी।
Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि से बढ़ेगी ठंड
48 घंटे बाद बढ़ेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी 48 घंटे में मौसम में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान उत्तरी हवाओं के चलने से सर्दी का असर जारी रहेगा। तापमान में भी विशेष अंतर नहीं आएगा। हालांकि इसके बाद उतरी हवाओं का जोर कम हो जाएगा। इससे सर्दी का मौसम गर्मी की तरफ बढ़ने लगेगा। तापमान में भी इस दौरान दो से चार डिग्री का उछाल आने की संभावना है।
साफ रहेगा मौसम, बारिश के आसार कम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगामी सप्ताह में मौसम अमूमन साफ ही रहेगा। इस दौरान कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है। ऐसे में बारिश के भी कोई आसार नहीं है। लिहाजा धूप में तेजी आएगी और तापमान में बढ़त के साथ गर्मी के दिनों का अहसास शुरू हो जाएगा।
सेहत का रखें ध्यान
मौसम में बार— बार हो रहा बदलाव आमजन की सेहत पर भारी पड़ रहा है। सर्दी— जुकाम व बुखार के साथ इस मौसम में चेस्ट एलर्जी के मरीजों में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सुबह व शाम की सर्दी में अब भी लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरुरत है। छोटी सी लापरवाही भी लोगों को बीमारी की जद में ले सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert