Rajasthan Weather News: राजस्थान में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को रविवार को बड़ी राहत मिली, जब कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस अचानक बदले मौसम ने तापमान को काफी हद तक गिरा दिया। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 11 जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह प्रदेश में हीटवेव जैसी कोई स्थिति नहीं रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी है।
7 मई तक बारिश का सिलसिला, तेज हवाएं भी चलेंगी
रविवार, 4 मई को 11 जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी दी गई है। 5 से 7 मई के बीच उदयपुर, पाली और जोधपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है। बाड़मेर, जालोर और आस-पास के क्षेत्रों में भी इस दौरान भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। हालांकि कुछ जगहों पर तापमान अब भी काफी ज्यादा है — चित्तौड़गढ़ में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि फालोदी में रात का तापमान 31.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 9 अन्य शहरों में भी तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा। ऐसे में लोगों को बिजली गिरने और तेज हवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना हुआ है। इसी कड़ी में सीकर और झुंझुनूं जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चूरू, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर और करौली जैसे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert