Rajasthan Weather on Holi: राजस्थान में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। इस बार तीन दिन से अचानक बढ़ी तपन में फिर बारिश का तड़का लगेगा। बरसात का असर प्रदेश में धुलंडी के दिन से दिखना शुरू होगा। जो 14 जिलों में दो दिन जारी रहने की संभावना है। इससे अंचल के तापमान में भी कमी आएगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में 13 से 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से अंचल के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश (Rain Alert in Rajasthan on Holi)
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 16 मार्च तक सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के चार संभागों के 14 जिलों में देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग में बारिश का असर देखने को मिलेगा। जिलों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करोली व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जोधपुर, नागौर व श्रीगंगानगर जिले में ये बारिश होने के आसार है। हालांकि मौसम केंद्र के अनुसार मेघ गर्जन के साथ यहां बारिश की गति हल्की ही रहेगी। पर इससे तापमान में असर पड़ेगा।
दो दिन बाद गिरेगा पारा
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के तापमान में भी बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे तक तो प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में कुछ कमी होगी। ये कमी दो से तीन डिग्री की हो सकती है। हालांकि तापमान में ये कमी भी अल्पकालीन होगी। पश्चिमी विक्षोभ असर घटते ही प्रदेश फिर गर्मी की गिरफ्त में आ जाएगा।
बाड़मेर में 42 डिग्री पहुंचा पारा
इससे पहले बुधवार को भी गर्मी ने प्रदेश में विकराल रूप दिखाना जारी रखा। इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में 42 डिग्री तक दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6 से 7 डिग्री ज्यादा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert