Rajasthan Weather: मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) की ओर से चार-पांच स्थानों के लिए ही बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। इन स्थानों पर बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग केंद्र की ओर से अजमेर में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। यहां पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अजमेर में बारिश के साथ तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। साथ ही इस दौरान सावधान रहने को भी कहा गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert)
मौसम विभाग ने बारिश का येलो और ऑरेंज दोनों अलर्ट जारी किया है। जालोर, टोंक, जैसलमेर और श्रीगंगानगर इन चारों स्थानों पर येलो अलर्ट है। यहां पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
प्रदेश में बारिश जारी
राजस्थान में मानसून की सक्रियता दिख रही है। इसक चलते रविवार और सोमवार को भी बारिश हुई। जयपुर, कोटा और पाली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भी कई स्थानों पर बारिश हुई है। साथ ही दौसा में भी जलमग्न गांवों से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।
24 से 48 घंटो के भीतर कहां कितनी बारिश हुई
- भीलवाड़ा के कोटड़ी में 127mm बारिश
- बीकानेर के कोलायत में 55mm बारिश
- कोटा में 26.3mm बारिश
- जयपुर में 7mm बारिश
- जालोर में 4.5mm बारिश
मानसून ट्रफ लाइन राज्य से होकर गुजर रही है
साथ ही ये भी जान लें कि मानसून ट्रफ लाइन राज्य से होकर गुजर रही है। इस लाइन के कारण मानसून सक्रिय होता है। इसका बारिश कराने में भी अहम योगदान माना जाता है। इसे देखकर भी मानसून या बारिश का अंदाजा वैज्ञानिक लगाते हैं।