Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश की रफ्तार कम पड़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कहीं-कहीं पर हल्की-फुल्की ही बरसात देखने को मिली। इस आधार पर आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की जानकारी के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। कुछ-कुछ इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन अधिकतर इलाकों में बारिश की कोई संभावना भी नहीं दिख रही है।
राजस्थान में फिर बढ़ने लगा तापमान
बारिश कम होने के कारण मानसून की गति धीमी पड़ रही है तो वहीं, दूसरी ओर अधिकांश जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस कारण जयपुर सहित कई जिलों में पहले से अधिक गर्मी महसूस हो रही है। तेज धूप के कारण भी लोगों को गर्मी अधिक लग रही है।
राजस्थान में मौसम शुष्क रहने वाला है
मौसम विभागस जयपुर की जानकारी के अनुसार, रविवार से उत्तर पश्चिम और उत्तर प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने से अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने वाला है और इस कारण धूप तेज निकल सकती है।
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
साथ ही मौसम विभाग की ओर से ये बताया गया है कि मंगलवार 17 और बुधवार 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 17 सितंबर को करीब 8 जिलों और बुधवार 18 सितंबर को 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में अधिक बारिश से नुकसान ही नुकसान
राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। इस कारण सूखे बांध पानी से लबालब भरे हैं और कईयों के गेट खोलने पड़े। मगर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के 200 से ज्यादा गांव बाढ़ जैसे हालात में हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 6 जिलों में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है।
राजस्थान में खरीफ फसलों को भारी नुकसान
भारी बारिश के चलते प्रदेश के किसानों की खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मूसलाधार बारिश के चलते बाजरा, ज्वार, दलहन, तिलहन कपास और सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बार इस फसलों की पैदावार भी कम होने वाली है। इससे आगे भी समस्या देखने को मिल सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert