Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही बादल जमकर बरस रहे हैं। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। राज्य के पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली, जहां करीब 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र इस समय उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, जिसका प्रभाव राजस्थान पर भी साफ नजर आ रहा है। खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि कोटा, उदयपुर और भरतपुर जैसे संभागों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई।
जयपुर में रविवार शाम पांच बजे के बाद बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को उमस से राहत मिली।
अगले 5 दिन भारी पड़ सकते हैं, मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले पांच दिन भारी बताए हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लगातार सिस्टम के चलते पूर्वी राजस्थान में 23 और 24 जून को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई गई है। 27 जून से फिर एक नया दौर शुरू हो सकता है, जिसमें पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं बीकानेर संभाग में 25 से 27 जून के बीच आंधी और बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है।
आज के लिए अलर्ट की स्थिति
- रेड अलर्ट: टोंक और बूंदी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- ऑरेंज अलर्ट: जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश की संभावना है।
- येलो अलर्ट: बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली, अजमेर, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।