Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सीकर समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। सीकर और क्षुंझुनू में तो पिछले तीन चार दिनों से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का अहसास हो रहा है। लोग पसीने से तरबर हो रहे हैं। कूलर पंखे सब फेल हो गए हैं। लेकिन, इसी बीच मौसम विभाग ने सीकर समेत कई जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन घंटों में होगी तेज बारिश
आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान की ओर से मैसेज भेजे गए हैं कि अगले 3 घंटों में अजमेर, नागौर, सीकर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, सीकर, भीलवाड़ा, भरतपुर और नागौर में तेज सतही हवा चल सकती है। साथ ही वज्रपात के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन की भी संभावना है। खराब मौसम में बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी
सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में बारिश का हाल
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले के सुनेल और जोधपुर के बापेणी में 60.0 मिमी दर्ज की गई। साथ ही जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली।
23 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
23 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है।