Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 30 जिलों में मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। साथ ही आज 24 अगस्त को भी 30 जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। इसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी है।
पिछले 24 घंटों में यहां हुई अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। पाली जिले में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र की जानकारी अनुसार पाली के रायपुर में सबसे अधिक 122 मिमी बारिश, चित्तौड़गढ़ के राशमी में 90 मिमी, झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में 74 मिमी और टोंक के उनियारा में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इन इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
राजस्थान के 30 जिलों में जारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद,सवाई माधोपुर, जालौर, नागौर और पाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
साथ ही सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।