Rajasthan Weather Update: राजस्थान के सीकर, टोंक, जयपुर, जैसलमेर में बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच मौसम विभाग जयपुर ने राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को जल जमाव आदि से काफी दिक्कत हो सकती है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक, सीकर और बीकानेर से होकर मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इससे सीकर का मौसम बिगड़ सकता है। साथ ही हल्की मध्यम या तेज बारिश भी हो सकती है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है।
क्या होती है मानसून ट्रफ लाइन (what is monsoon trough lines)
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और राजस्थान के बीच के क्षेत्र में लो सी लेवल प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली लाइन को ट्रफ लाइन कहते हैं। ये रेखा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाओं को अपनी ओर तेजी से खींचती है। इस कारण से मानसून सक्रिय होता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall In Rajasthan)
मौसम विभाग जयपुर की जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही कोटा, बारां और झालावाड़ में आंधी और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में बारिश के कारण जल जमाव की समस्या
जान लें, ये मानसून का आरंभ है। बरसात के लिहाज से ये बेहतर बताया जा रहा है। इस बार मानसून से बढ़िया बारिश की उम्मीद है। लेकिन, कई जगहों के लिए ये आफत बनता भी दिख रहा है। जल जमाव की समस्या से जन जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।