Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

REET Exam 2025 Travel Guide: रीट अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, बसों में सफर फ्री, एग्जाम से पहले नोट कर लें ये जरूरी बातें

REET Exam 2025 Travel Guide: राजस्थान बोर्ड 27 और 28 फरवरी को आयोजित करेगा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा। इस बार फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और सुरक्षा उपायों के साथ परीक्षा होगी। पढ़ें पूरी जानकारी यहां।

Written by: Rajasthan Desk - News

REET Exam 2025 Travel Guide: राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के आयोजन की तारीख़ अब नजदीक आ गई है। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को होगी। इस बार परीक्षा में कई नए बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा, परीक्षा में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisement

PM Kisan Yojana Payment Status: अगर अब तक नहीं आए हैं 2000 रुपये तो मोबाइल से अभी कर लें ये काम, तुरंत खाते में पहुंचेंगे पैसे!

नई सुरक्षा तकनीकें और सुरक्षा उपाय (REET Exam 2025 Guidelines)

इस बार REET Exam 2025 में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले प्रत्येक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पर लगी फोटो को बारकोड स्कैनिंग से मिलाया जाएगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों से उनका फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और इनकी लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इस बार उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसके लिए उन्हें परीक्षा से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

कपड़े पहनने के नियम और वस्त्रों की अनुमति (Reet 2025 cloths rules)

REET Exam 2025 में परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को सादे कपड़े पहनने होंगे। इस दौरान केवल चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के धातु से बने आभूषण, जैसे कान की बालियां, अंगूठियां, चूड़ियां या वस्त्रों में धातु के बटन आदि की अनुमति नहीं होगी। पुरुष उम्मीदवार आधी या पूरी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट पहन सकते हैं। महिलाओं को कुर्ती-सलवार, साड़ी या आधी/पूरी बाजू के ब्लाउज पहनने की अनुमति होगी। भारी बटन, मेटल से बने कपड़े, घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, स्कार्फ, शॉल, जूते, मौजे और टोपी पर भी प्रतिबंध रहेगा।

क्या चीज़ें परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है? (Reet Exam 2025 New Rules)

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, डायरी, पर्स आदि परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, प्रश्न पत्र को परीक्षा कक्ष से बाहर ले जाने पर भी पाबंदी होगी। अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड, नीला या काला बॉल पेन और एक मान्य फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी) साथ लाने की अनुमति होगी।

Advertisement

विशेष सुविधाएं और परिवहन सुविधा (REET Exam 2025 Free Bus and Trains, REET Exam 2025 Travel Guide)

राजस्थान सरकार ने REET Exam 2025 के लिए छात्रों को यात्रा में सहूलियत देने के उद्देश्य से विशेष व्यवस्था की है। जिन छात्रों का परीक्षा 27 फरवरी को है, वे 25 फरवरी से 1 मार्च तक राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। वहीं, 28 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 26 फरवरी से 2 मार्च तक यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा।

इसके अलावा, अधिक उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, जोधपुर और ग्वालियर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया गया है। यह ट्रेन 26 और 27 फरवरी को चलेगी और इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 सामान्य श्रेणी के और 2 गार्ड कोच शामिल होंगे।

Advertisement

परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या

REET Exam 2024 के लिए कुल 14,29,822 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 3,46,625 उम्मीदवार लेवल-1 और 9,68,501 उम्मीदवार लेवल-2 के लिए पंजीकृत हैं। इस बार परीक्षा 41 जिलों में स्थित 1,731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

विशेष योग्यजन के लिए अतिरिक्त समय

विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा, साथ ही उन्हें स्क्राइब सुविधा का लाभ भी मिलेगा, इसके लिए उन्हें परीक्षा केंद्र के प्रधान से दो दिन पहले संपर्क करना होगा।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link