Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

RSMSSB Patwari Bharti 2025: राजस्थान में पटवारी बनने का मौका, 3705 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

RSMSSB Patwari Bharti 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। अब कुल 3705 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा 17 अगस्त को होगी। जानिए योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न और आवेदन की पूरी जानकारी।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

RSMSSB Patwari Bharti 2025 Form: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब 3705 पदों पर पटवारियों की नियुक्ति होगी, जिसके लिए 23 जून से 29 जून 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

इससे पहले इस भर्ती के तहत 2020 पदों पर नियुक्ति की योजना थी, लेकिन संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए बोर्ड ने 1685 पद और जोड़ दिए हैं। इससे अब यह भर्ती प्रदेशभर में और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।

पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी मौका

जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही आवेदन कर दिया था, वे भी 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन वापस लेना चाहता है तो उसके लिए 7 से 9 जुलाई तक का समय तय किया गया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

पहले स्थगित हुई थी परीक्षा, अब तय तिथि

गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा पहले 11 मई 2025 को होनी थी, लेकिन पदों में इजाफा और आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू किए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा 17 अगस्त 2025 को ही करवाई जाएगी।

कितने लोग भर चुके हैं फॉर्म?

बोर्ड के अनुसार अब तक करीब 6.5 लाख उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर चुके हैं। दोबारा आवेदन की सुविधा मिलने पर 50 हजार या उससे अधिक नए आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

  • उम्र सीमा: 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
  • शैक्षणिक योग्यता:
    • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन।
    • सीईटी स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी।
    • साथ ही कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी जैसे O लेवल/ COPA/ RS-CIT/ कंप्यूटर डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 300 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link