Admission In Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan: राजस्थान की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में एडमिशन के लिए 7 मई मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महात्मा गांधी स्कूल राजस्थान (Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan Online Admission) में ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी हम आपको बता रहे हैं। साथ ही इस स्कूल के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत है, वो जानकारी भी आपको यहां पर दी जाएगी।
12 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि (Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan Online Admission Last Date)
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ऑनलाइन की अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन की तिथि (Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan Online Admission Last Date) 12 मई तक है। इसलिए आपको तुरंत आवेदन कर देना चाहिए। आप घर बैठे यहां पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया (Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan Online Admission)
आपको शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर एमजीएसएस टैब पर क्लिक करना होगा। यहां पर स्टूडेंट एप्लिकेशन खोलना होगा। इस पर विद्यालय का कोड भरकर सभी मांगी जा रही सूचनाएं देनी होंगी। इस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर 15 मई को आ जाएगी। इसके बाद 15 मई से एडमिशन शुरू होगा।
एडमिशन के लिए दस्तावेज (Mahatma Gandhi English Medium Schools Rajasthan Documents For Admission)
- ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड
- बच्चे के अंतिम कक्षा की अंकतालिका
- बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बच्चे की फोटो
नोट- उपरोक्त दस्तावेज के ऑरिजनल और फोटो कॉपी भी ले लें।
बता दें, इंग्लिश मीडियम स्कूल सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 5, कक्षा 1 से 6, कक्षा 1 से 9 और कक्षा 1 से 11 तक चल रहा था। अब सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 10 और कक्षा 12 तक इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई होगी। यह भी जान लें कि इन स्कूल की कक्षाओं में पहले से पढ़ रहे छात्रों का एडमिशन करने के बाद ही बचे हुए सीट पर नए आवेदन लिए जाएंगे।