Rajasthan Fake Ghee: राजस्थान में एक बार फिर नकली घी (Rajasthan Fake Ghee News) का बड़ा गोदाम पकड़ा गया है। जहां पर बड़े ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा था। जयपुर में बड़े ब्रांड के पैकेट में नकली घी (Rajasthan Fake Saras Ghee) भरकर शेखावटी में बेचा जा रहा था। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, जयपुर (FSSAI Japipur) ने छापेमारी करके 13 हजार 700 लीटर नकली घी जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात जयपुर में स्थित संयम इंटरप्राइजेज (Sanyam Enterprises) पर ऐसी कार्रवाई की गई। संयम इंटरप्राइजेज के गोदाम पर छापा मारने के बाद वहां पर सरस घी के नाम पर नकली तैयार किया जा रहा था। गोदाम पूरी तरह से सरस घी के नकली पैकैट से भरा हुआ था। ये नजारा देखकर अधिकारी दंग रह गए। इसके बाद जांच पड़ताल करने के पश्चात पाया गया कि सारे घी नकली हैं।
फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा ने मीडिया को बताया कि विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी तादाद में घटिया क्वालिटी के घी का कारोबार होने की सूचना प्राप्त होने के बाद हमारी टीम ने छापेमारी की। शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन कर वीकेआई रोड नम्बर 9 पर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा गया, यहां टीम को भारी मात्रा में घी का स्टॉक मिला। सूचना मिलने पर फूड सेफ्टी कमिश्नर इकबाल खान भी मौके पर पहुंचे।
जयपुर सरस डेयरी की टीम पहुंची (Saras Jaipur Dairy)
इस बड़े खुलासे की जानकारी ऑरिजनल कंपनी जयपुर सरस डेयरी (Saras Jaipur Dairy) को दी गई। इस सूचना को पाकर जयपुर सरस डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष फौजदार द्वारा भी अपने विभाग की टीम भेजकर संबंधित कार्रवाई के लिए सैंपल आदि ले गए।