Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan Heatwave News: राजस्थान में जानलेवा लू से अबतक 6 की मौत, तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Heatwave News: राजस्थान में गर्मी (Heatwave In Rajasthan) का कहर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण गर्मी ने अभीतक चार लोगों की जान (Death In Rajasthan Due To Heat/Loo) ले ली है। ऐसे में लू जानलेवा होता है। हालांकि, मौसम विभाग जयपुर लगातार लू को लेकर चेतावनी (Red alert In Rajasthan) जारी कर रहा है। Rajasthan Heatwave News 6 Dies Due To Heat Sunstroke in Rajasthan

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Rajasthan Heatwave News: राजस्थान में गर्मी (Heatwave In Rajasthan) का कहर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण गर्मी ने अभीतक चार लोगों की जान (Death In Rajasthan Due To Heat/Loo) ले ली है। वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। ऐसे में लू जानलेवा होता है। हालांकि, मौसम विभाग जयपुर लगातार लू को लेकर चेतावनी (Red alert In Rajasthan) जारी कर रहा है। ऐसे में लू लोगों के लिए खतरा बनता दिख रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग राजस्थान की ओर से लू हेल्पलाइन जारी किया गया है। फिर भी लू लगने से मरने वालों की खबर सामने आ रही है।

बूंदी जिले में दो की मौत

ABP मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूंदी जिले में गर्मी और लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई। 70 वर्षीय मनरेगा मजदूर तलाई में खुदाई का काम कर रही थी, तभी तबीयत बिगड़ी और फिर जब अस्पताल लाया गया तो वहां उनकी मौत हो गई। वहीं, बसोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-52 पर लकदरिया भैरुजी के पास फ्लाइ ओवर से एक युवक गिरा मिला। इन दोनों मौत का कारण लोग लू बता रहे हैं।

राजस्थान में लू लगने से मौत?

NDTV की खबर के मुताबिक, बालोतरा में 3 और अलवर शहर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इनकी मौत का कारण भी लू बताया जा रहा है। इस तरह से देखा जाए तो राज्य में लू लगने से मौत की संख्या बढ़ रही है। साथ ही ये लोगों को डरा भी रही है।

यह भी जरूर पढ़ें...

गौरतलब है कि इन मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि मौत का कारण गर्मी ही है। हां, लेकिन स्थानीय लोग और अन्य की जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि उक्त लोगों की मौत लू लगने से हुई है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in