Rajasthan Heatwave: राजस्थान की भयंकर गर्मी में तापमान के सारे रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं। राजस्थान के एक गांव का तापमान करीब 55 डिग्री सेल्सियस (Rajasthan Hottest Village) तक पहुंच गया है। सोचिए वहां पर लोग किस तरह से जी रहे होंगे। वहीं, एक जगह पर तापमान के कारण थर्मामीटर ही काला पड़ गया। भयंकर गर्मी के ये सारे संकेत डराने का काम कर रहे हैं। जबकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान अभी और बढ़ने वाला है।
राजस्थान का ये गांव 55 डिग्री पर तप रहा है
मीडिया रिपोर्ट्मस की मानें तो, भारत-पाक सीमा पर स्थित जोधपुर जिले के लोहावट में पाल गंगाणा रोड स्थित एक घर में अधिकतम तापमान डिजिटल तापमापी से मापने पर 45 डिग्री दिखा और जब घर से बाहर खुले धूप में तापमान मापा गया तो 55.8 डिग्री तापमान देखने को मिला। इस भयंकर गर्मी में वहां के लोगों का जीना मुहाल हो रखा है।
‘जल’ गया थर्मामीटर
खासकर, भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तापमान हाई देखने को मिल रहा है। रेगिस्तान वाले इलाकों के कारण यहां का तापमान अधिक है। एक जगह पर जब थर्मामीटर धूप में रखा गया तो वो काला पड़ गया। ऐसे में सोचिए, इंसान किस हाल में जी रहा है। वहीं, राजस्थान में बीएसएफ के जवान में बालू में पापड़ सेंक दिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
राजस्थान के सबसे गर्म जिले
- फलौदी 49.8 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर 49.0 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर 48.6 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर 48.5 डिग्री सेल्सियस
- गंगानगर 47.8 डिग्री सेल्सियस
- चूरू 47.6 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी 47.4 डिग्री सेल्सियस
- कोटा 47.1 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर 46.4 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर 45.6 डिग्री सेल्सियस