Rajasthan New Districts: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा नए जिलों को खत्म करने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि चार नए जिलों को खत्म करने की दिशा में काम भी हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि सरकार ने चार नए जिलों को खत्म करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में बने नए जिलों के फैसले का सरकार रिव्यू भी कर रही है।
IAS-IPS तबादले के साथ मिले ये संकेत
नए जिलों को खत्म करने की चर्चा के बीच पिछले रविवार को भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। पहले 22 IAS अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग लिस्ट जारी की गई। इसके बाद 58 IPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट आई। आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट से ही कुछ संकेत मिलने लग गए हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
4 नए जिलों में एसपी की तैनाती नहीं की गई
58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। मगर चार आईपीएस अफसरों को 4 जिलों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इस लिस्ट में केकड़ी, सांचोर, शाहपुरा और गंगापुर सिटी में एसपी की तैनाती नहीं की गई। साथ ही भजनलाल सरकार ने इन जिलों में नियुक्त एसपी को भी हटा दिया है।
जिन चार जिलों में एसपी को हटाने व नए एसपी की नियुक्ति नहीं करने की बात हो रही है वो जिले अशोक गहलोत की सरकार के समय बने थे।
मौजूदा सरकार ने अजमेर की एसपी वन्दिता राणा को केकड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं, जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द्र यादव को सांचोर एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी, भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को शाहपुरा और सवाईमाधोपुर की एसपी ममता गुप्ता को गंगापुरसिटी पुलिस अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें, पिछली गहलोत सरकार ने केकड़ी को अजमेर से, सांचोर को जालोर, शाहपुरा को भीलवाड़ा और गंगापुरसिटी को सवाईमाधोपुर से अलग करके नया जिला बनाया था।