Rajasthan News: राजस्थान पर एक तरफ गर्मी का कहर (Heatwave In Rajasthan) बरपा रही है। वहीं, अस्पतालों की खस्ता हालत मरीजों की आफत बढ़ा रही है। सीकर जिला से लेकर तमाम जगहों की अस्पताल में बदहाल व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को घेरा है। अशोक गहलोत ने तमाम न्यूज को एक साथ लेकर राजस्थान के अस्पतालों को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री से सुविधाओं को लेकर बात कही है।
अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से कहा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक ने सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए लिखा है, “राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की परेशानी भी सामने आ रही है। इतनी भयंकर गर्मी में मरीजों के लिए पर्याप्त पंखे, कूलर या एयर कंडिशनर नहीं हैं। मैं मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBJP से निवेदन करना चाहूंगा कि एक आपातकालीन बैठक बुलाकर अस्पतालों के लिए विशेष फंड आवंटित कर सभी अस्पतालों में माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।”
राजस्थान में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड
दरअसल, सूबे में गर्मी का कहर चरम पर है। कई जगहों पर लोगों के मरने की खबर आ रही है। यहां तक की बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर बन चुका है। ऐसी स्थिति में लोग बीमार पड़ रहे हैं। मगर सरकारी अस्पतालों की हालत खस्ता दिख रही है। इसी बात को लेकर अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री से आपतकाली बैठकर बुलाकर इसे सुधारने की बात कही है।
मौसम विभाग के अनुसार, संभावना है कि राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD) ने कई दिन पहले ही रेड अलर्ट (IMD Red Alert In Rajasthan) जारी कर दिया था। बाड़मेर का तापमान 48 के पार जा पहुंचा है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में तापमान लगातर बढ़ रहा है।