Rajasthan Heatwave: राजस्थान में गर्मी का कहर (Rajasthan Heatwave News) चरम पर है। संभावना है कि राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD) ने कई दिन पहले ही रेड अलर्ट (IMD Red Alert In Rajasthan) जारी कर दिया था। बाड़मेर (Barmer Is Hottest City Of India) का तापमान 48 के पार जा पहुंचा है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में तापमान लगातर बढ़ रहा है जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं गर्मी से कईयों के मरने की खबर भी आ रही है।
राजस्थान के इन शहरों का तापमान हाई (Rajasthan Hottest Cities)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बाड़मेर का तापमान सबसे अधिक देखने को मिला। वहीं, चुरू में पारा 47.4 डिग्री , जैसलमेर-47.2 डिग्री , पिलानी-46.8 डिग्री , पाली 46.7 डिग्री , गंगानगर-46.7 डिग्री , जोधपुर-46.5 डिग्री और कोटा 46.3 डिग्री तापमान जा पहुंचा है। ये सभी जिले इस सीजन के सबसे ज्यादा गर्म जिलों की लिस्ट में हैं।
अभी और बढ़ेगा राजस्थान का तापमान
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजस्थान को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ जगहों का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। साथ ही लू चलने के कारण समस्या हो सकती है। इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा है। साथ ही रात में तापमान बढ़ने की बात कही जा रही है।
लू हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Heatwave Helpline Numbers)
राजस्थान में लू चलने के कारण रेड अलर्ट (Red Alert In Rajasthan) जारी है। लू को लेकर राजस्थान सरकार ने तीन टॉल फ्री नंबर (Rajasthan Heatwave Toll Free Number) जारी किए हैं। किसी को भी लू लगने के कारण हेल्थ समस्या होती है तो वो फौरन लू हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Heatwave Helpline Numbers) पर कॉल कर सकते हैं। नंबर जानने के लिए लाल लाइन पर क्लिक करें। आपको यहां पर लू लगने पर स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाएगी।