Rajasthan Rain News: राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) बदलने को तैयार दिख रहा है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट (Rajasthan Rain Update) आया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के 15 जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ जिलों में वज्रपात व मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। आइए जानते हैं कि राजस्थान में कहां पर कब बारिश (Rajasthan Rain) हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान कई जिलों में 19 जून से लेकर 23 जून तक बारिश की संभावना दिख रही है। बूंदी, कोटा, बारां और झालावड़ में हल्की बारिश होने की साभवना है और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जयपुर व आसपास के इलाकों में बारिश होने की बात कही जा रही है।
राजस्थान में मानसून कब आ रहा है (Monsoon In Rajasthan)
अब अगर हम बात करें कि राजस्थान में मानसून कब आ रहा है तो पहले ही इसको लेकर जानकारी सामने आई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि राजस्थान में 25 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है। हालांकि, देखना है कि प्री मानसून का असर किस तरह का रहता है। अगर 25 जून से पहले बारिश देखने को मिलती है तो मानसून का आगमन आपको झूमा सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
ये पढ़ें- Rajasthan Weather Update: इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी
सीकर का मौसम (Sikar Weather Update)
अगर हम बात करें सीकर की तो वहां का मौसम पिछले कुछ दिनों से शुष्क रहा है। इस वजह से सीकर में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी सीकर में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसलिए यहां पर गर्मी और बढ़ सकती है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
राजस्थान के अलावा कुछ और राज्यों में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, यूपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है।