Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम राहत देने का काम कर रहा है। प्री-मानसून (Rajasthan Pre Monsoon) का असर दिखना शुरू हो चुका है। सीकर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग (IMD Alert) ने बारिश को लेकर नया अपडेट दिया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, राजस्थान के 5 जिलों में बारिश हो सकती है। इन पांच जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन भी हो सकती है। साथ ही आंधी चलने की भी संभावना है।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Rajasthan Rain News)
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, पाली और भीलवाड़ा में बारिश होगी। साथ ही विभाग ने बज्रपात की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
राजस्थान के उत्तरी भागों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ ही बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने के आसार दिख रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
Rajasthan Weather Update: इन जिलों में 3-4 दिन होगी बारिश, जानिए सीकर का मौसम कैसा रहेगा
सीकर में बारिश कब होगी (Sikar Rain News)
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण सीकर में तापमान कम हुआ है। पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई और बादल छाए हुए हैं। सीकर के मौसम की बात करें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बादल छाए रहेंगे। मगर बारिश को लेकर कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसलिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। मगर तापमान में गिरावट दिख सकती है।