Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather Today) अचानक से राहत देने वाला हो गया है। राजस्थान में तापमान गिरने के साथ बारिश (Rain In Rajasthan Today) और आंधी देखने को मिल रही है। सीकर में भी पिछले कुछ दिनों बारिश (Rain In Siakr) हुई। वहीं, मौसम विभाग ने मानसून (Monsoon In Rajasthan) से पहले ही खुशखबरी दी है। जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना बनी है। इससे तापमान गिर सकता है लेकिन उमस के कारण दिक्कत महसूस हो सकती है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना (Rain In Rajasthan)
प्री-मानसून के कारण राज्यों के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां और झालावाड़ में अगले तीन दिन तक लगातार आंधी-बारिश हो सकती है। राजस्थान के उत्तरी भागों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ ही बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने के आसार दिख रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर का मौसम कैसा रहने वाला है (Sikar Weather Update Today)
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण सीकर में तापमान कम हुआ है। पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई और बादल छाए हुए हैं। सीकर के मौसम की बात करें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बादल छाए रहेंगे। मगर बारिश को लेकर कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसलिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। मगर तापमान में गिरावट दिख सकती है।