Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश को लेकर अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि आज 6 सितंबर से जमकर बारिश होने जा रही है। मौसम विभाग IMD Jaipur की ओर से इसको लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश होने वाली है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झालावाड़, करौली, झुंझुनूं, अजमेर, बांसवाड़ा, अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोहीटोंक, उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले
इन इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
शहर में देर रात सघन नाकाबंदी में 41 वाहन ज़ब्त, फर्जी पुलिस आईडी और 35 लाख नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार
मानसून ट्रफ लाइन का प्रभाव
मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने बताया है कि मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल जैसलमेर, उदयपुर से होकर जा रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी इलाकों में जमकर बारिश होगी। अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
10 सितंबर तक का मौसम अपडेट
साथ ही इसी दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही जोधपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने 9 से 10 सितंबर तक भारी बारिश में कमी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी बताई है।