Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी (IMD Alert) जारी की है। कुछ दिन पहले ही तेज आंधी के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई थी। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की जानकारी के अनुसार, राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow and Orange Alert In Rajasthan) जारी किया गया है। राजस्थान के 6 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया है येलो व ऑरेंज अलर्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, नागौर और अजमेर में ऑरेंज जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं वज्रपात की भी संभावना है।
Rajasthan Monsoon Update: मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए राजस्थान में कब आएगा मानसून
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
इन इलाकों में हुई बारिश
इसी बीच प्री-मानसून का भी असर दिख रहा है। क्योंकि, कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। राज्य में मंगलवार को उदयपुर, जोधपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिली। इस कारण इन जिलों में तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है।