Rajasthan Weather Update: गुलाबी सर्दी का असर अब कम होता दिखेगा। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं अब कमजोर पड़ने लगी हैं और पूर्वी हवाएं सक्रिय हो रही हैं, जिससे राज्य का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। दीपावली तक मौसम साफ रहने वाला है, और धूप की गर्मी भी बढ़ेगी।
दिन में बढ़ी गर्मी की दस्तक
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ और धूप तेज रही। दौसा, जालोर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बाड़मेर, पिलानी, सीकर, जयपुर और अलवर में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक का इज़ाफा देखा गया। कल बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, जैसलमेर में 35.5, गंगानगर में 34.3, और चूरू में 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
रात का तापमान बना चर्चा का विषय
दिन के मुकाबले रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अजमेर में कल रात का तापमान 5 डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीलवाड़ा में 16.8, और वनस्थली व पिलानी में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, अलवर और जयपुर में रात का तापमान क्रमशः 19.5 और 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
आगे कैसी रहेगी मौसम की चाल
आने वाले दिनों में पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, रात के तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट जारी रह सकती है। दीपावली तक मौसम साफ रहने और धूप की तपिश बढ़ने की संभावना है। इस दौरान लोगों को दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






