Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

RBSE 12th Result Sikar Topper: सीकर के इस सरकारी स्कूल ने लहराया परचम, 12वीं कक्षा का शत प्रतिशत परिणाम दिया

RBSE 12th Result Sikar Topper: सीकर जिला ने इस बार भी 12वीं बोर्ड रिजल्ट में झंडे गाड़े हैं। यहां के बच्चे राज्य के टॉपर लिस्ट में शामिल हुए तो वहीं, एक सरकारी स्कूल ने शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है। (RBSE 12th Result Sikar Topper This Sikar Govt School Gave 100 percent result in Rajasthan 12th Board Result 2024)

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

RBSE 12th Result Sikar Topper: सीकर जिला ने इस बार भी 12वीं बोर्ड रिजल्ट में झंडे गाड़े हैं। यहां के बच्चे राज्य के टॉपर लिस्ट में शामिल हुए तो वहीं, एक सरकारी स्कूल ने शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावलोदा पुरोहितान का 12वीं कक्षा का विज्ञान, कृषि एवं कला संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां पर बच्चों को सम्मानित किया गया है।

Advertisement

बच्चों के बेहतर परिणाम आने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने बताया की विज्ञान वर्ग में छात्र सुनील शर्मा ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा मोनिका ने 88 प्रतिशत व निकिता शर्मा ने 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

ये पढ़ें- RBSE 10th Result 2024 Date: राजस्थान 10th बोर्ड का रिजल्ट हो सकता है लेट, जानिए RBSE 10th Result की तारीख

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

उन्होंने बताया की विज्ञान एवं कृषि वर्ग में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया की कला वर्ग में छात्रा निकिता ने 82.40 प्रतिशत, संदीप कुमार ने 81.49 प्रतिशत व बबीता ने 80.80 प्रतिशत प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि कला वर्ग में 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से एवं 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।

ये पढ़ें- Sikar Top 5 Schools: ये हैं सीकर की टॉप 5 स्कूल, जहां हर माता-पिता चाहते हैं अपने बच्चों का एडमिशन- Admission 2024

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया। सम्मान समारोह में सरपंच रुपाराम ढाका, खुमाराम गढ़वाल, रामेश्वर लाल, प्रहलाद राय शर्मा सहित अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शक्ति सिंह व बालकृष्ण वर्मा द्वारा किया गया।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link