SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान के सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने राजस्थान हाईकोर्ट के 8 सितंबर 2025 के आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की इजाजत दी गई थी। कोर्ट ने साफ कहा कि हाईकोर्ट के अंतिम फैसले तक कोई ट्रेनिंग नहीं होगी। इसके साथ ही, कोर्ट ने हाईकोर्ट को तीन महीने के अंदर मामले का निपटारा करने के लिए कहा है।
कोर्ट का सख्त रुख
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस समीर की एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखा, जिसमें पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। एकलपीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पेपर लीक और अनियमितताओं के गंभीर आरोपों की वजह से चयन प्रक्रिया को रोकने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को बिना किसी बदलाव के लागू रखने का निर्णय लिया। कोर्ट का मानना है कि जब तक हाईकोर्ट इस मामले में अंतिम फैसला नहीं लेता, तब तक एकलपीठ का आदेश जारी रहेगा।
सरकार की अपील खारिज
राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने कोर्ट में दलील दी कि चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की अनुमति दी जानी चाहिए, भले ही फील्ड पोस्टिंग न हो। यह तर्क हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश पर आधारित था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पेपर लीक और भर्ती प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठने के कारण सभी गतिविधियों पर रोक जरूरी है।
यह भी जरूर पढ़ें...
याचिकाकर्ताओं की दलील
मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट राजीव शकधर ने दलील दी, जबकि चयनित उम्मीदवारों की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने पैरवी की। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि पेपर लीक और अनियमितताओं के कारण पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। इसलिए, चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग या नियुक्ति की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को मानते हुए हाईकोर्ट को तीन महीने में अंतिम फैसला देने का निर्देश दिया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert