Sikar Weather Update: सीकर में गर्मी (Sikar Heatwave) ने रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। आज भी सीकर का तापमान (Sikar Temperature Today) करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक बताया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD Rajasthan) की ओर से सीकर सहित करीब बीस जिलों में गर्मी या लू का रेड अलर्ट (Heatwave Red Alert In Sikar) और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि इन दिनों धूप में निकलने से बचना चाहिए। क्योंकि, लू काफी तीव्र है।
राजस्थान के 20 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert In Rajasthan)
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य के 27 में से 20 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना है। सीकर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक मिलेगी गर्मी से निजात
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने तथा राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने की संभावना है। आगामी 72 घंटों के लिए तीव्र हीटवेव के लिए रेड, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।