89.6 FM Sikar Certification in Media Arts: अब सीकर शहर के युवाओं के लिए डिजिटल मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 89.6 एफएम सीकर के ‘मीडिया आर्ट्स’ कोर्स का पोस्टर विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा (Sikar DM Mukul Sharma) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 89.6 एफएम सीकर के एमडी डॉ. अमित माथुर ने बताया कि यह कोर्स तकनीकी युग में रोजगार प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शिक्षा नगरी सीकर में इस तरह के कोर्स की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। उन्होंने इस कोर्स की उपयोगिता पर जोर देते हुए इसे युवाओं के लिए गेम-चेंजर बताया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, जन संपर्क अधिकारी पुरणमल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल चौधरी, सीकर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष हुलास तिवाड़ी, दैनिक उद्योग आस पास के प्रधान संपादक कार्तिकेय शर्मा, आरजे शान, आरजे संदीप माथुर, पवन सोनी, तेज प्रकाश सैनी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार और अधिकारी उपस्थित रहे।
सीकर में पहली बार इस तरह का प्रयास
89.6 एफएम सीकर द्वारा शुरू किया गया यह कोर्स न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा। यह कोर्स डिजिटल मीडिया की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। केवल तीन महीने के इस कोर्स में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे अहम कौशल सिखाए जाएंगे। डिजिटल मीडिया में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह कोर्स उनके सपनों को पंख देने का एक बेहतरीन अवसर है। कोर्स के माध्यम से युवाओं को उनके करियर के लिए तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि इस कदम से सीकर डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
एडमिशन शुरू
कोर्स में शामिल होने के इच्छुक युवा +918209250096 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप हमारे 89.6 एफएम सीकर ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। यह कोर्स सीमित सीटों के साथ जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
कोर्स की पूरी जानकारी के लिए इस Media Arts Course Full Details लिंक पर क्लिक करें। या फिर आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी भर दें। हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे।