Acb action in Sikar: सीकर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सहायक अभियंता खुमाराम के लिए रिश्वत वसूल रहे दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में दलाल कमल कुमार कुमावत और कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम रामचंद्र शामिल हैं।
60 हजार और 40 हजार की रिश्वत बरामद
एसीबी टीम ने दलाल कमल कुमार को 60 हजार रुपये और सहायक लेखाधिकारी रामचंद्र को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह राशि देवास, सीकर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने कक्षाओं के बकाया बिल पास कराने के बदले ली जा रही थी। इन बिलों की कुल राशि करीब 27 लाख रुपये है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी जयपुर ग्रामीण को इस मामले की शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि सहायक अभियंता 60 हजार रुपये और सहायक लेखाधिकारी 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर एएसपी सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
अभियंता मौके से फरार
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता खुमाराम को भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। एसीबी टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert