Khatushyamji Clash: खाटूश्यामजी के कबूतर चौक पर दो महिलाओं के बीच अचानक विवाद हो गया, जो लाठी-डंडे के हमले में बदल गया। यह घटना 6 सितंबर की रात करीब 7:30 बजे की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारती दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मंदिर के नजदीक दानपात्र से चंदा इकट्ठा करती थीं और पहले भी इनके बीच कई बार टकराव हो चुका है।
FIR के बाद बढ़ा तनाव
हरियाणा की सिलोचना मेघवाल ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि कबूतर चौक पर रामकला जाट, कैलाश जाट, पूजा, सुमन और कुछ अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला किया। उनके मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया गया। सिलोचना की सहेलियों मोनिका और सुनंदा ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन्हें भी चोटें आईं। हमलावर उनके सोने की चेन और दानपात्र भी छीन ले गए, जिसमें चंदे की रकम थी। धमकी दी गई कि भविष्य में फिर से यहां चंदा इकट्ठा किया तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
खाटूश्याम मंदिर के बाहर मचा बवाल श्रद्धालुओं में दहशत…#khatushyamji #rajasthannews #viralvideo #lokmatrajasthan@SikarPolice pic.twitter.com/5kyO45kRSm
— Lokmat Rajasthan (@lokmat_raj) September 7, 2025
यह भी जरूर पढ़ें...
पुलिस जांच में जुटी है
SHO पवन कुमार चौबे ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। कबूतर चौक पर चंदा इकट्ठा करने को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये महिलाएं किस संस्था के लिए चंदा मांगती थीं और उनके पास कितना हिसाब-किताब है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert